24 C
en

Ballia: ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, इस स्कूल ने उड़ाई सरकारी आदेश की धज्जियां

31 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक शासन ने सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी करने का आदेश दिया है। बलिया के बीएसए ने भी पत्र जारी कर सरकारी और मान्यताप्राप्त स्कूलों को सूचित कर दिया है, कक्षा 8 वी तक के स्कूल 14 जनवरी तक बन्द रहेंगे। लेकिन बलिया में कुछ ऐसे विद्यालय भी हैं जो अपनी मनमानी करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते दिखे। नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चे इस कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाते दिखे तो वही बच्चों के माता-पिता भी बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए मजबूर दिखे। ताजा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत कदम चौराहे से बंधे के तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित महर्षि भृगु शिक्षण संस्थान का है जो सरकारी आदेश की धज्जियां उठाते दिखा। बच्चों ने बताया कि हम स्कूल पढ़ने जा रहे है। वही मीडिया का कैमरा चलता देख एक अध्यापक ने बताया कि आज बच्चों को छुट्टी के बारे में बताने के लिए बुलाया गया जबकि अवकाश की घोषणा 31 दिसम्बर 2024 से है। हालांकि इससे मामले की जानकारी जब बलिया के बीएसए को दी गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई होगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment