Ballia: नए साल बना दो युवकों का काल, हत्यारों का एनकाउंटर करने की मांग
बलिया: दो युवकों की हत्या के विरोध में दुकानदारों ने बंद रखी दुकान,सरकार से एनकाउंटर की मांग।बलिया जनपद के नरही थाना अंतर्गत कोटवा नारायणपुर में नए साल पर देर रात दो युवकों की हत्या के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी है। वही पीड़ित के परिजनों सहित दुकानदारों की मांग है कि हत्या करने वालों का एनकाउंटर किया जाए। दरसअल एक जनवरी की रात बीयर की दुकान पर बदमाशों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसमें गोलू और प्रशांत नाम के दो युवक की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखते हुए बड़ी संख्या में वहां पुलिस तैनात कर दी गई है ।वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Post a Comment