Ballia: सीसी रोड का उद्घाटन करने बहेरी गांव पहुंचे सपा सांसद का मिंटू खान ने किया भव्य स्वागत
सपा सांसद सनातन पांडेय संग युवा नेता भानु दुबे ने फीता काटकर नवनिर्मित सी सी रोड व सी सी नाली का उद्दघाटन किया। दरअसल कई वर्षों से शहर से सटे बहेरी गांव में जाने का मुख्य रास्ता जर्जर स्थिति में था। जिसे जिला पंचायत सदस्य मिंटू खान ने अपने कार्यकाल में बनवाया जिसका उद्दघाटन सपा सांसद ने किया। आप को बताते चले कि मिंटू खान जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नम्बर-51 के जिला पंचायत सदस्य है और इसी वार्ड के अंदर बहेरी गांव भी आता है। कार्यक्रम के आयोजन में सपा सांसद सनातन पांडेय और युवा नेता भानु दुबे समेत अन्य अतिथियों का मिंटू खान ने भव्य स्वागत किया वही मिंटू खान के बढ़ते कदम और उनके द्वारा गांव में किये जा रहे विकास कार्यो की जमकर सराहना किया। वही युवा नेता भानु दुबे ने कहा कि बहेरी गांव मेरा अपना गांव है यहां के सभी लोगो को दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं। सपा सांसद ने कहा कि विकास का कारंवा ऐसे आगे बढ़ता रहेगा और 2027 में सपा की सरकार जरूर बनेगी।
Post a Comment