Ballia: रेड क्रॉस बनी ठंढ़ में बेसहारों का सहारा, सैकड़ों जरूरतमंद में किया कंबल वितरण
बलिया: - प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजय यादव के कुशल नेतृत्व में कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिये इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने नव वर्ष के अवसर पर तीखमपुर ग्राम पंचायत में कंपोजिट विद्यालय तीखमपुर पर गुरुवार को ठंड से ठिठुर रहे असहायों व जरुरतमंदों को कंबल तथा तारपोलिन का वितरण किया गया।
इस दौरान डॉ विजय यादव ने कहा कि असहायों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शशी प्रकाश ने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को असहायों की सेवा के लिए आगे आना होगा। कहा कि लगातार बढ़ रही सर्दी ने गरीबों , असहायों को कंबल देकर ठंड से बचाना पुण्य का काम है। जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी समय समय पर आपदा से पीड़ित लोगों के बीच पहुंच कर उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करती रहती है, जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पाण्डेय,डॉ शैलेश कुमार, डॉ पंकज ओझा, सभापति विजय कुमार शर्मा, नितेश पाठक, सोनी यादव, शशीकांत ओझा, प्रदीप तिवारी, रवि कुमार, श्री कांत वर्मा, रवीन्द्र यादव आदि गणमान्य मौजूद रहे।
Post a Comment