Ballia: जश्न मनाते हुए अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल
बलिया: सोशल मीडिया पर एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक भजन कीर्तन पर नाचते नजर आ रहे है इसी दौरान एक युवक आता है और पिस्तौल से हवाई फायरिंग करता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो 24 दिसंबर 2024 का बताया जा रहा है पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो रसड़ा थाना अंतर्गत ग्राम नगहर का है। वही इस मामले को लेकर गांव के ही एक शिकायतकर्ता रमेश सिंह ने रसड़ा थाने में तहरीर देकर उक्त युवक पर कार्रवाई की मांग की है आरोप लगाया है कि अवैध पिस्टल से फायर कर गांव के लोगों में दहशत व्याप्त किया जा रहा है। आरोप है कि गांव के नीतीश राजभर द्वारा अवैध पिस्टल से बराबर शादी विवाह व अन्य अवसरों पर प्रदर्शन कर लोगों को डराया धमकाया जाता है पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि नीतीश राजभर के घर शादी पड़ी थी शादी व्यतीत होने के बाद अपने साथियों के साथ जश्न मनाते व नाचते हुए उक्त अवैध पिस्टल से लगातार फायर कर गांव के लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया गया है बहरहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी हुई है।
Post a Comment