24 C
en

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत पांच जगह हुई प्रतियोगिताएं अव्वल आए खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर किया गया पुरस्कृत

विधायक खेल कुंभ के तहत पांच जगह हुई प्रतियोगिताएं 

अव्वल आए खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर किया गया पुरस्कृत 
बलिया: विधायक खेल कुंभ के पांचवें दिन दिन शनिवार वार को पांच जगहों पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल कुंभ के तहत कुल 23 न्याय पंचायतों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें पालिटेक्निक, दादा के छपरा अखबार, छाता व हल्दी में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान विजित खिलाड़ियों को परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने दादा के छपरा व पालिटेक्निक में बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया तथा विजित खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। धर्मेंद्र सिंह ने पालिटेक्निक के प्रिंसिपल दिग्विजय सिंह के साथ पालिटेक्निक में प्रतियोगिता प्रारंभ कराया। यहां कबड्डी में शंकरपुर की विजेता व परिखरा उपविजेता रही। क्रिकेट में पालिटेक्निक ग्राउंड विजेता व तिखमपुर विवेकानंद कालोनी की टीम उपविजेता रही। 
दादा के छपरा में कबड्डी में अखार विजेता व शिवपुर ब्यासी उपविजेता रही। क्रिकेट में प्रानपुर विजेता व अखार उपविजेता रही। दौड़ सौ मीटर में सुजीत पाठक, धीरज पाठक व सुशांत पाठक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ में विश्वजीत यादव प्रानपुर, अखिलेश यादव शिवपुर दीयर व राहुल यादव शिवपुर नंबरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। चार सौ मीटर में भोला यादव, मंजीत साहनी व सत्येंद्र यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में भोला यादव, अखिलेश यादव व धीरज पाठक तथा गोला फेंक में विश्वजीत यादव, झुन्ना यादव व भोला यादव क्रमशः प्रथम,  द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खेल कुंभ 28 जनवरी तक चलेगा सभी जगह से विजित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। फाइनल मुकाबला जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। आयोजन में खेल संघ के पंकज सिंह, हर्ष सिंह, बिकाऊ सिंह, हनुमानगंज ब्लाक के कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक सिंह सूरज, आलोक सिंह, प्रियांशु मौर्या, अखिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment