24 C
en

Ballia: चुनावी मैदान में होंगे भानु दुबे, 361 नगर विधानसभा से तैयारी, सैकड़ो जरूरतमंदों में किया कंबल वितरण कहा...

कड़कड़ाती ठंड के बीच युवाओं की धड़कन व युवा नेता भानु दुबे ने सैकड़ों जरूरतमन्दो के बीच कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन शहर के कुंवर सिंह चौराहे पर किया गया। भानु दुबे ने बताया की मेरे चचेरे भाई मोहन त्रिपाठी की दादी स्व० कृष्णावती तिवारी जी की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कम्बल वितरण किया जा रहा है ताकि ये सभी खुद को ठंड से बचा सके इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष और दिव्यांगों को कम्बल वितरण किया जिसके बाद सबके चेहरे खिल उठे। 

इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भानु दुबे ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर से ठंड को लेकर व्यवस्थाएं कर रही हैं और हमारे द्वारा जहां भी ऐसे लोग है जिन्हें जरूरत है उनतक मदद पहुंचाने का प्रयास जारी है।

भानु दुबे ने एक सवाल का जवाब देते हुए बलिया के राजनीतिक गलियारे में हलचलें बढ़ा दी है। जनपद में वर्तमान राजनीति की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि मैं खुद नगर विधानसभा 361 से उम्मीदवार हूं जिसके लिए लगातार में तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से जनसम्पर्क कर रहा हूं। वही किस पार्टी से चुनावी मैदान में होंगे के सवाल पर कहा कि जो भी दल हमपर भरोषा करेगा उसके साथ चुनाव लड़ा जाएगा कहा जनता ने मौका दिया तो उनके भरोशे पर खरा उतरने का काम करूंगा।

वही नगर में चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत पटरी दुकानदारों और सब्जी मंडी को हटाए जाने पर कहा कि उद्योगपतियों के साथ गलत नहीं हो रहा है और जो रोड पर है उनके साथ गलत हो रहा है इस लिए सरकार को इन गरीबों के लिए भी सोचना चाहिए। सरकार से मांग किया कि सरकार को उन सभी लोगो के लिए समुचित व्यवस्था देने के साथ ही जगह दे ताकि उनका परिवार भरण- पोषण कर सके।

जनपद के जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा कि सभी लोग अपना जेब भरने में लगे हुए हैं इसलिए इस विषय पर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा मैं चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं जनता साथ देगी तो इस जनपद का विजन होगा जिसमें हर कोई खुशहाल दिखेगा।

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान
युवा नेता भानु दुबे के साथ उनके मित्र साथी चंदन सिंह संग्राम सिंह लवली सिंह अश्वनी सिंह राजेश सिंह बीकू यादव प्रतुषा त्रिपाठी व अन्य लोग मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment