24 C
en

Ballia: बलिया में मॉडल स्ट्रीट जोन बनाया जाएगा जिसे बलिया सर्कल 2.0 के नाम से जाना जाएगा

बलिया के नगर पालिका बलिया में मॉडल स्ट्रीट जोन बनाया जाएगा जिसे *बलिया सर्कल 2.0* के नाम से जाना जाएगा। यह सर्कल कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कुंवर सिंह चौराहा से होता हुआ नवीन प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौराहा और स्टेडियम से होता  मिड्डी चौराहे से पुनः कलेक्ट्रेट तक का सर्किल होगा। इसमे इसमें निम्न आधुनिक सुविधाएं  होगी-----
(1) पाथवे ताकि लोग प्रातः सैर कर सकें और पैदल यात्रा के लिए सुगम हो।
(2) आधुनिक कल्चरल लाइट ताकि पर्याप्त  प्रकाश हो
(3) रोड के किनारे मॉडल पार्किंग
(4) व्यवस्थित वेंडिंग जोन
(5) ट्रैफिक लाइट , साईनेज आदि की व्यवस्था
(6) पेयजल और शौचालय की व्यवस्था 
(7) वृक्षारोपण एवं वृक्षारोपण ग्रीन बेल्ट
(8) ट्रैफिक पार्क
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment