24 C
en

Ballia: 14 कक्षीय न्यायालय भवन में स्थित प्रतिलिपि अनुभाग के काउंटर का हुआ उद्घाटन


बलिया। जिला एवं सत्र न्यायालय के नवर्निमित 14 कक्षीय न्यायालय भवन जो मुहल्ला जगदीशपुर शहर व में स्थित है। उक्त भवन न्यायिक कार्यों को सुलभता पूर्वक संपादन हेतु प्रतिलिपि अनुभाग के काउंटर का उद्घाटन मंगलवार को श्री नरेंद्र कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें 14 कक्षीय न्यायालय भवन में प्रतिलिपि अनुभाग का संचालन होने से इस भवन में चल रहे न्यायालय के नकल निकालने की सुविधा वहीं पर उपलब्ध होगी, जिससे वादकारी और अधिवक्तागण लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर श्री पुनीत कुमार गुप्ता विशेष न्यायाधीश एससीएस टीएस, श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम/प्रभारी अधिकारी नजारत, श्री राम कृपाल अपर जिला जज/एफटीसी द्वितीय, सुशांत गौंड कोर्ट मेनेजर, विजय प्रसाद केंद्रीय नाजिर, वीरेंद्र कुमार डिप्टी नाजिर, अमित कुमार गुप्ता सिस्टम ऑफिस कंप्यूटर, समसुहीन खा सहायक सिस्टम ऑफिसर, राजवंत कंप्यूटर ऑपरेटर अन्य न्यायिक अधिकारीगण/अधिवक्तागण तथा वादकारी उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment