VIP सूटकेस कंपनी के शोरूम में लगी आग मचा हड़कंप
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र चौक में vip सूटकेस के शोरूम में बट श्याम आग लग जाने का मामला सामने सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आज पर काबू कर लिया हालांकि आसपास के दुकानदारों में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया।
आप को बता दे कि बलिया चौक शहीद पार्क के पास vip अटैची के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। जवानों ने तुरंत आग पर काबू लिया। वही फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना हैं कि हम लोग मौके पर पहुंच कर आग को बुझा दिए है। किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। वही दुकान मालिक का कहना है कि करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वैसे में अधिकारी का कहना है कि अब ये जांच का विषय है।
Post a Comment