UP News: गोस्वामियों को एकजुट करने हेतु चलेगा सदस्यता अभियान -राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष दिवाकर गिरी
यूपी: गुरु गोरखनाथ गोस्वामी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष दिवाकर गिरी के अध्यक्षता में पदाधिकारयो की एक आवश्यक बैठक केंद्रीय कार्यालय शाहपुर गीता वाटिका गोरखपुर में संपन्न हुई। बैठक में अत्यंत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, के विस्तार का प्रस्ताव पारित हुआ। नए वर्ष के आगमन पर संपूर्ण भारतवर्ष के गोस्वामियों को एकजुट करने हेतु वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान का शंखनाद किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष दिवाकर गिरी ने कहा कि संगठन एक बहुत बड़ी शक्ति होती है और शक्ति की आत्मा संगठन के कार्यकर्ता है इसलिए संगठन नए वर्ष में बृहद सदस्यता अभियान प्रारंभ कर रहा है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नए पदाधिकारी का चयन भी किया गया है जिससे कि संगठन को और मजबूती प्रदान हो सके।
राष्ट्रीय प्रवासी अध्यक्ष शिवरतन पुरी ने सभा को संबोधित करते हुए देश के राजनीतिक हालात पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि *हम ना तो बटेंगे, ना तो काटेंगे। आवश्यकता पड़ी तो सभी को काटेंगे, किंतु पूरे विश्व में सनातन का प्रथम फहराकर रहेंगे।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमरेंद्र किशोर पुरी ने कहा कि प्रत्येक गोस्वामी को एक होना होगा तभी जाकर हम राजनीतिक पहचान बना सकते हैं इसके लिए सभी मतभेदों को भूलकर एकजुट होने की आवश्यकता है।
योगेश गिरी ने कहा कि आज का समय संगठित रहने का है संगठन में ही बल है इस बात को समझते हुए हम अपने युवा गोस्वामी भाइयों को भी संगठन से जोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर संघर्ष करेंगे और अपने समाज को सशक्त बनाएंगे।
वरिष्ठ सदस्य राजकुमार गिरी ने सभी गोस्वामीयो को आवाज देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने सनातन के प्रचार प्रसार में अपना सर्वोत्तम योगदान दिया, आज भारी विषम परिस्थितियों चल रही हैं हम सभी को एकजुट होकर अपने सनातन की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा।
*कमलेश गिरी जी ने* संगठन को सशक्त बनाने के लिए अर्थ की मजबूती पर जोर देते हुए सभी सदस्यों से सहयोग करने का आवाहन किया। क्योंकि संगठन में कार्यकर्ता, कार्यालय और कोष कितने महत्वपूर्ण हैं यह हम सभी जानते हैं इसलिए कोष की मजबूती अत्यंत आवश्यक है।
*जिसका समर्थन करते हुए संतोष गिरी जी ने कहा कि* हम सभी को प्रत्येक माह कुछ अंशदान संगठन हेतु करना चाहिए तभी जाकर हम सनातन और अपने समाज की रक्षा कर सकते हैं ।
*राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज गोस्वामी जी* ने सभा के पटल पर वार्षिक आय व्यय का विवरण रखा तथा समस्त गोस्वामी समाज का आवाहन किया कि आप अपने बीच के भाइयों और समाज के उत्थान के लिए कोष को सशक्त करने हेतु आगे आवे।
*वरिष्ठ पदाधिकारी अजय गिरी जी ने* संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को एक दूसरे की ताकत बना है हमें वह दिन जल्द से जल्द सरकार करना है जब हमारे समाज का कोई व्यक्ति किसी के सामने हाथ न फैलाये, बल्कि इतना सशक्त हो जाए कि दूसरों को रोजगार देते हुए उन्हें आश्रय दें । इसके लिए हम सभी को समाज के निर्धन वर्ग के उत्थान पर भी विचार करना है उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करना है और यह हम सभी कर सकते हैं तभी जाकर सही मायने में हम समाज के प्रति अपने उद्देश्यों की प्राप्ति करेंगे।
*राष्ट्रीय मंत्री जितेंद्र पुरी जी ने* कार्यक्रमों के व्यवस्थित स्वरूप को पटल पर रखते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद में हमारे जनपद एक कार्यालय की स्थापना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि संगठन और कार्यकर्ता की मजबूती संगठन के कार्यालय से होती है इसलिए प्रत्येक जनपद में हम सभी को सभी के सहयोग के माध्यम से जनपदी कार्यालय की स्थापना जल्द से जल्द करनी होगी और सनातन के ऊपर आंख उठाने वालों की आंख निकालने के लिए भी हमें तत्पर रहना होगा।
*युवा उद्यमी हेमचंद गिरी ने* गोस्वामी समाज की व्यवस्था पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी आदिशक्तिकराचार्य जी के वंशज हैं गोस्वामी समाज के कंधे पर सनातन के प्रचार-प्रसार और विकास की बहुत ही मजबूत जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को पूरा करने में हमें नए साथियों की आवश्यकता है देश की इकोनॉमी में गोस्वामी समाज कितना महत्वपूर्ण है इसे हमारे युवा उद्यमी साथी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराते हुए सिद्ध कर रहे हैं।
*राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरदत्त गिरी जी* ने कहा कि आज हमारा समाज प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी है किंतु आज भी हमारे समाज के बहुत से युवाओं को हमारे सहयोग की आवश्यकता है जिसकी पूर्ति हमारा संगठन करने के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है आवश्यकता है तो ऐसे प्रतिभावान युवाओं को खोज कर उनको सहयोग देने की। इसके लिए पूरे गोस्वामी समाज से आवाहन करता हूं कि आप ऐसे होनहार युवाओं को आगे लावे, जिससे कि आगे चलकर यही युवा समाज की पहचान बन सके। समाज का उत्थान कर सकें और राष्ट्र विकास में गोस्वामीयो की एक नई गाथा लिख सकें।
*जिला अध्यक्ष हनुमान गिरी ने कहा* कि गोरखपुर गोस्वामियों का है गोरखपुर की धरती से सनातन के विकास के लिए गोस्वामी की नई फौज तैयार की जा रही है जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बड़े व्यापक सदस्य अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली गई है हमें अपनी राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है आगामी वर्ष में गोरखपुर में राष्ट्रीय गोस्वामी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसके मंच से हम अपने राजनीतिक दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम को अन्य गोस्वामी साथियों ने भी संबोधित करते हुए गोस्वामी समाज को एक सूत्र में पिरोने का दृढ़ संकल्प लिया और आगामी कार्य योजना को मूर्ति रूप देने के लिए तन मन धन से लग जाने का आवाहन किया गया।
Post a Comment