24 C
en

UP News: जे. कुमार के जादू शो का उद्घाटन, देखने को मिलेंगे शानदार करतब

जादू कला को बचाने की पहल करें-अंकुर वर्मा




बस्ती। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में जे. कुमार के जादू कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। अंकुर वर्मा ने कहा कि जादू कला भारत की सदियों पुरानी विधा है। आज इण्टरनेट के दौर में जादू देखने वालों की संख्या लगातार घट रही है। इस पर विचार करना होगा। हमें ऐसे कलाकारोें का प्रोत्साहन करना होगा जो हमारी पुरानी परम्पराओं को सहेजे रखा है। भाजपा नेता जगदीश शुक्ल ने कहा कि जे. कुमार देश के प्रसिद्ध जादूगर हैं। अच्छा हो कि जनपद के लोग उनके कला को सराहे और ताकत देें।
इस मौके पर  जादूगर जे. कुमार ने बताया कि पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में प्रतिदिन तीन शो का प्रदर्शन किया जायेगा। इनमें जादुई मंच पर हेलीकाप्टर, जिन्दा व्यक्ति को तोप से उड़ाना, खाली हाथ से नोटों की बारिश, अमेरिका का जेट टयूब मिस्ट्री आदि 36 प्रकार का जादू का खेल दिखाया जायेगा। उन्होने दर्शकोें का आवाहन किया कि वे जरूर पहुंचे और जादू कला  को बढावा दें।
जादूगर जे. कुमार के शो के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से कर्मचारी नेता राम अधार पाल, अर्जुन उपाध्याय के साथ ही बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment