बैसिया चौराहे के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट
कुदरहा। लालगंज थाना क्षेत्र के बैसिया चौराहे के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। डंपर टांडा से राख लाद कर गोरखपुर जा रहा था।
सोमवार मंगलवार की रात लगभग 11 बजे राजेश कुमार पुत्र हरिराम डंपर पर टांडा से राख लाद कर गोरखपुर की तरफ जा रहे थे जैसे ही वह राम जानकी मार्ग पर बैसिया चौराहे के पास पहुंचे कि अचानक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। पीछे से आ रहे अन्य गाड़ियों के चालकों ने राजेश को डंपर से किसी तरह बाहर निकाला। राजेश को हल्की-फुल्की चोटें आई।
Post a Comment