मंडल स्तरीय एथलिटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का समाजसेवी शिवांग सिंह ने किया शुभारंभ
बस्ती: मंडल स्तरीय एथलिटिक्स प्रतियोगिता का दूसरे दिन समाजसेवी शिवांग सिंह ने शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक निदेशक इं. अंशुल पटेल व वाई एस जी सुरक्षा एकेडमी के पंकज चौधरी ने अतिथियों का स्वागत कर बुके भेंट की। लांग जंप बालक वर्ग में बलराम प्रथम व संतकबीरनगर के राहुल द्वितीय स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप बाल का वर्ग में प्रिया प्रथम सावित्री द्वितीय सभा खातून तृतीय स्थान पर रही।अंडर 16 बालिका वर्ग में मोनिका प्रथम उजाला गोस्वामी द्वितीय व प्रिया गौतम तृतीय स्थान पर रहीं। बालिका वर्ग ओपेन लॉन्ग जंप में अर्पिता प्रथम गुड़िया द्वितीय व सोनम तृतीय स्थान पर रहीं। ओपन बालक वर्ग लॉन्ग जंप में सिद्धार्थनगर के आर्य रावत प्रथम मदन आर्य द्वितीय व संतोष तृतीय स्थान पर रहे।भाला फेंक अंडर 16 में अंतिम चौहान प्रथम स्मिता द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही । बालिका ओपन वर्ग दौड़ में ज्योति प्रथम सलोनी द्वितीय व अर्चिता ओझा तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग ओपन में दौड़ में प्रेम ओझा प्रथम राहुल द्वितीय व धीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग दौड़ में काजल प्रथम समा खातून द्वितीय व सावित्री तृतीय स्थान पर रही। हीना खातून, इंद्रमणि पटेल, क्षत्रसेन चौबे, प्रेमप्रकाश यादव, उद्धव सिंह राजन कन्नौजिया समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment