24 C
en

लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी



बस्ती:  लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा कस्बे में गट्टा व चिक्की बनाने के नाम पर आधा दर्जन खाद्य सामग्री के निर्माण की सूचना पर सहायक खाद्य आयुक्त बस्ती मंडल की टीम ने गुरुवार को छापा मारा। जिसमे आधा दर्जन खाद्य सामग्री का सेंपल भर कर जांच के लिए भेज दिया। कमरे में बोरी भरी मटर दाल, मटर खड़ा, सफेद तिल व एक हजार कुंतल गुण का चिक्की सील कर जांच के लिए भेज दिया। 

     कुदरहा बाजार में कुदरहा लालगंज मार्ग पर उजियानपुर गांव निवासी घनश्याम पुत्र गोपी  अपने घर में कई वर्षों से गट्टा, चिक्की, बतासा व रामदाना बनाकर सप्लाई करते थे। रोज की तरह घर के सामने पिकप गाड़ी में गुण का चिक्की भरा गत्ता लाद रहे थे। तभी लालगंज की तरफ से सहायक आयुक्त खाद्य बस्ती मंडल डीके पांडेय, सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड2 डीआर मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चौधरी व सुभेष कुमार पहुंचे और घर में घुसने लगे। तभी स्वजनो ने अंदर जाने का विरोध किया। विरोध देख थानाध्यक्ष लालगंज को बताया तभी चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव टीम के साथ पहुंचे तो सभी लोग घर के अंदर गए और गहनता से जांच शुरू किए। तीन घंटे सघन जांच के बाद बतासा, मोमफली युक्त गुण चिक्की, चीनी चिक्की, इलायची दाना, गट्टा बनता मिला। कमरे में भारी मात्रा में मटर दाल, खड़ी मटर व तिल मिला।

       सहायक आयुक्त खाद्य बस्ती मंडल डीके पांडेय ने बताया कि इनके पास सामग्री बनाने का कोई लाइसेंस नही मिला। मटर का दाल 7830 किलो , खड़ा मटर 2520 किलो, सफेद धुला तिल 810 किलो, चिक्की 1000 किलो  सामान सील कर सेंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment