24 C
en

फिनिक्स पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



बस्ती: फिनिक्स पब्लिक स्कूल निकट गौरीदास धर्मशाला में पिछले तीन दिनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया इन प्रतियोगिताओं में से कैरेट एवं रैबिट रेस में सौय एवं मिशिका ने प्रथम स्थान मानवेंद्र एवं नम्रा ने द्वितीय स्थान अब्बास एवं इशिता तथा कृषिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हर्डल रेस में अविरल एवं अदिति ने प्रथम स्थान मनन तथा नम्रा ने द्वितीय स्थान वासु एवं अंवित ने तृतिया स्थान प्राप्त किया पार्टनर रेस में क्रमशः दर्स एवं अधीश ने प्रथम स्थान आर्यमन एवं दानियाल ने द्वितीय स्थान शिवांश एवं अब्बास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नंबर रेस में हुमैद ने प्रथम स्थान  सारस्वत ने द्वितीय स्थान तथा रिदान एवं अयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बच्चों के साथ-साथ अभिभावको ने भी इन प्रतियोगिताओं का पूरा आनंद उठाया पेरेंट्स गारलैंड रेस में सौर सिंह ने प्रथम स्थान मिशिका ने द्वितीय स्थान एवं रूवाब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रबंधक डॉक्टर विनायक जायसवाल ने खेलकूद को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए  अति आवश्यक बताया आज जहां शहरों में खेलने के स्थान की कमी होने के कारण बच्चों के सारे शारीरिक विकास पर प्रभाव पड़ रहा है ऐसे में विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन बहुत ही अवाश्यक है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment