24 C
en

जीवीएम कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने देखा जे कुमार जादूगर ने दिखाया जादू के अद्भुत करतब



बस्ती। अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में जीवीएम कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने जे कुमार जादूगर ने जादू के अद्भुत करतब दिखाए। उन्होंने अखबार को फाड़कर फिर से जोड़ दिया और जादू से नोट बनाए। बच्चों और शिक्षकों ने शो का आनंद लिया।

जादूगर जे कुमार ने अपने जादू के करतब दिखाए। उन्होंने अखबार को फाड़कर उसे दोबारा सही कर दिया। फटे हुए अखबार से 100, 200, 500 के नोट बनाए। जिंदा आदमी को तोप से उड़ाना,जादुई मंच पर हेलीकाप्टर को उड़ाना और कई ऐसा जादू देखने को मिला जिसको देखकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। जादूगर जे कुमार ने बताया कि जादू एक कला है। हाथ की सफाई और विज्ञान का संगम है। मैजिक शो का बच्चों और शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया। प्रबंधक संतोष सिंह ने जादूगर जे कुमार का आभार व्यक्त किया

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment