24 C
en

ग्राम पंचायत देवमी व दतुआखोर में सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

 



 वकील अहमद सिद्दीकी



बनकटी, बस्ती..... सीडीओ जयदेव सीएस ने बुधवार को बनकटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवमी व दतुआखोर गांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां के अति गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन कार्ड, आवास, शिक्षा,चिकित्सा सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया l दोपहर बाद देवमी व दतुआखोर गांव में पहुंच कर सीडीओ ने अति गरीब चिन्हित 25 लाभार्थियों में नेमा देवी,दीपू,राधा राहुल अन्य के घर पहुँच कर उनका हाल जाना और उनसे पूछताछ कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया l 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, साहब राम,एडीओ पंचायत आशुतोष पटेल, ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र चौधरी, अमित प्रकाश, आईएसबी राम प्रकाश त्रिपाठी,सहित अन्य लोग मौजूद रहेl

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment