विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के कर्मचारियों ने एक मुश्त जमा योजना क्व तहत निकाली जागरूकता रैली
बस्ती: विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के अंतर्गत आने वाले कुदरहा बाजार में एक एक मुश्त समाधान योजना के तहत सरचार्ज में ज्यादा लाभ उठाने के लिए डुग्गी मुनादी कर लोगों को जागरूक किया गया। सर चार्ज में ज्यादा लाभ उठाने के लिए 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक पंजीकरण कराकर लाभ उठा सकते हैं।
शुक्रवार को अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय नादिर सिद्दीकी के नेतृत्व में कुदरहा बाजार में एक मुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत बिल में सर चार्ज में ज्यादा लाभ उठाने के लिए डुग्गी मुनादी कर लोगों को जागरूक किया गया।
इस संबंध में अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना बिजली बिल से जुड़े कई तरह के मामलों को सुलझाने के लिए बनाई गई योजना है। इस योजना के तहत बकायेदार उपभोक्ता को किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दी जाती है। इससे बिजली कटने जैसी कार्रवाई से बचा जा सकता है। इस योजना के माध्यम से यदि उपभोक्ता ऋण का एक मुश्त भुगतान करते हैं तो उन्हें 35% से लेकर 100% तक ब्याज दर में छूट प्रदान की जाएगी।
Post a Comment