विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी व रैली का हुआ आयोजन
बस्ती: रविवार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर युवा विकास समिति, रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन व विवेकानंद लोक विकास संस्थान के द्वारा जागरूकता संगोष्ठी व रैली का आयोजन भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के पंडित दीनदयाल नगर में संपन्न।
रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन अध्यक्ष नितेश शर्मा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी ” विषयक पर आधारित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बस्ती के मनोवैज्ञानिक राधेश्याम चौधरी ने कहा कि संक्रमित सिरिंज, रक्त या एचआइवी संक्रमित माता से संतान तक यह संक्रमण फैलता है। यह रोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है। जिससे मरीज टीबी, कैंसर और अन्य संक्रामक बीमारियों का शिकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि एचआइवी संक्रमण से बचने के लिए जीवनसाथी के अलावा अन्य किसी के साथ असुरक्षित संबंध न बनाएं।
युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बताया कि लगातार बुखार, खांसी, वजन घटना, गले या बगल में सूजन, त्वचा पर खुजली वाले चकते, थकान और भूख न लगने जैसे लक्षण एचआइवी संक्रमण के संकेत हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। कार्यक्रम में संतोष पांडेय, विपिन कुमार, आकाश चौधरी, रेनू पांडेय, श्याम कुमार पांडेय, रविभूषण पांडेय, प्रभावती, अनिल कुमार पांडेय, राधेश्याम यादव प्रेमचंद्र यादव, विमला देवी, घनश्याम चौरसिया की मौजूदगी रही।
Post a Comment