विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटे कांग्रेस नेता नोमान अहमद के साथ कई पुलिस हिरासत में
बस्ती। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा जनहित के सवालों को लेकर 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव की चेतावनी को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है और कांग्रेस के अनेक नेताओं को या तो हाउस अरेस्ट कर लिया गया है या पुलिस उन्हें कोतवाली ले गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नोमान अहमद को पहले तो पुलिस ने रौता चौराहे के निकट स्थित पार्टी के शिविर कार्यालय पर हाउस अरेस्ट किया और देर शाम पुलिस उन्हें पार्टी नेताआंें के साथ कोतवाली ले गई।
कांग्रेस नेता नोमान अहमद ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार बढते जनाक्रोश को लेकर भयभीत हो गई है और पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर भय पैदा करना चाहती है किन्तु उसके मंसूबे सफल नहीं होंगे। 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव किया जायेगा। पुलिस की ताकत पर लोकतंत्र को कुचलने वाली भाजपा सरकार डरी हुई है। कांग्रेस इससे भयभीत होने वाली नहीं है।
कोतवाली पुलिस ने नोमान अहमद के साथ डा. दीपेन्द्र सिंह, सुधीर यादव, सूर्यमणि पाण्डेय, उमाशंकर त्रिपाठी, राकेश पाण्डेय ‘गांधियन’, प्रशान्त पाठक आदि को हिरासत में लिया है।
Post a Comment