बाबा साहब ने समूचा जीवन गरीबों के लिये समर्पित किया- अजय सिंह टिूंकू
युगों तक याद किये जायेंगे बाबा साहब
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लालमणि प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब कानूनी विद्वान, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों के लिए काम करने और भारत के सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
गोष्ठी को विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि मुण्डेरवा अजय सिंह ‘टिकू’, एडवोकेट बुद्धि प्रकाश, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लवकुश पटेल, के.पी. राठौर, रामशंकर निराला आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन मानवाधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। उनकी मुख्य चिन्ता दलित समुदाय के लोगों की थी। समाज के दलित, वंचित वर्ग को उनका मौलिक अधिकार दिलाने के लिये बाबा साहब ने आखिरी सांस तक संघर्ष किया। कार्यक्रम को प्रवीण कन्नौजिया, जुुगुल किशोर चौधरी, विक्रम बौद्ध, वेदमणि मास्टर, दरोगा, रामचेत निराला आदि ने सम्बोधित करते हुये बाबा साहब के योगदान पर विस्तार से प्रकाश। अध्यक्षता करते हुये कृष्ण मुरारी लाल उर्फ पप्पू ने कहा कि नयी पीढी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। संचालन एडवोकेट अनूप ने किया। मिशन गायिका मालती राव ने अपने गीतांें के माध्यम से बाबा साहब के संघर्षो को स्वर दिया।
मुख्य रूप से श्रीमती अंशू देवी, अरविन्द, माधव मुरारीलाल, राजेश सिंह उर्फ विज्ञान, राकेश रावत, अमरचन्द, अखिलेश, नितिन, सिद्धार्थ, चन्द्रमणि, विशाल जाटव, अमन, अंगद, राजन निराला, मनोज राव, संदीप राव, रंजीत, गोविन्द कुमार, के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment