24 C
en

नगर बाजार क्षेत्र पोखरा में चल रहे श्रीराम कथा में भगवान शिव पार्वती विवाह प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता



बस्ती: नगर बाजार क्षेत्र पोखरा बाजार स्थित हनुमानगढ़ी मठ पोखरा सरकार में चल रही श्री राम कथा के चौथे दिन कथा व्यास महंत श्री गिरजेश बृजेश दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भगवान शिव पार्वती के विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव जब बारात लेकर पहुंचे तो बारातियों को देखकर सब अचंभित रह गए। भगवान शिव के बारात में भूत, प्रेत, बैताल,सांप,बिच्छू आदि बाराती बनकर पहुंचे थे। भगवान शिव पार्वती की विवाह के बाद माहौल आनंद में हो गया और लोग खुशी के गीत गाने लगे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य यजमान अजय सिंह, राजनीता सिंह, रामकिशोर दास जी महाराज, रामजी पांडे, सीताराम, रामचरित्र, सूरज, संदीप कौशल, विकास,रितिका, सीमा, गुड़िया सोनी, रीना, आरती, लक्ष्मी, लीलावती सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment