24 C
en

आरसेटी में दिब्यांग प्रशिक्षुओं को दिया गया अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण

 


Basti: एसबीआई आरसेटी रामपुर, बस्ती में शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती के सहयोग से चल रहे दस दिवसीय दिव्यांग के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया। समापन के अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को सहभागिता प्रमाण निदेशक आरसेटी श्री मृत्युञ्जय मिश्रा जी एवं एसवाईएसएस के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी द्वारा वितरीत किया गया जिसमे 14 दिव्यांग प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इस अवसर पर निदेशक आरसेटी श्री मृत्युञ्जय मिश्र ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 नवंबर से चल रहा था इनको ईडीपी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण देना था इस प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षुओं को जनरल उद्यमी एवम बैंकिंग के साथ साथ अगरबत्ती एवम धूपबत्ती बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया जिससे ये आत्मनिर्भर बन सके और कुछ लोगों ने ऋण लेने के लिए आवेदन भी किया है इन सभी प्रशिक्षुओं को ऋण दिलाने में आरसेटी मदद करेगी और अन्त में प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षक सुषमा पाण्डेय जी एवम संस्थान के संकाय सदस्य श्री धीरज राय , अखिलेश स्वरूप मिश्रा सहायक आशीष त्रिपाठी, एसवाईएसएस की तरफ से चंदेश्वर प्रसाद मिश्र, रामजी शुक्ला जी उपस्थित रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment