Basti News: एबीएस कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक अशोक तिवारी के आकस्मिक निधन पर भाजपा नेता विपिन कुमार त्रिपाठी सहित क्षेत्र के लोगों ने जताया शोक
बस्ती: दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के एबीएस कान्वेंट स्कूल हेंगापुर बरसांव के प्रबंधक अशोक तिवारी का बीतीं रात इलाज के दौरान निधन हो गया। इस की खबर लोगों को मिलते ही विद्यालय परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
अशोक तिवारी पिछले तीन सप्ताह पेट में अल्सर का आपरेशन लखनऊ के एक हास्पिटल में कराया और डाक्टर की सलाह से अपने पैतृक गांव आये लेकिन तबीयत बिगड़ने पर परिजनो ने मेडिकल कालेज लखनऊ ले गये जहां इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गये और रविवार की रात में निधन हो गया। अशोक तिवारी मूल रूप से बनकटी ब्लॉक क्षेत्र के मनिकौरा गांव के निवासी थे जो अपने ननिहाल हेंगापुर बरसाव अपने ननिहाल में एक स्कूल चला रहे थे । स्वर्गीय अशोक तिवारी सामाजिक सरोकार के धनी व्यक्ति रहे । पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे ।उनके निधन पर भाजपा नेता विपिन कुमार त्रिपाठी ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है अशोक तिवारी का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अयोध्या में किया गया जहां उनके शुभचिंतक परिजन एवं मित्रगण मौजूद रहे ।
Post a Comment