24 C
en

Basti News: गवर्नर के विशेष सचिव के घर को चोरों ने बनाया निशाना

 



बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के गाना गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मेघालय राज्य के गवर्नर के विशेष सचिव के घर में आंगन से घुसे चोरों ने भीषण चोरी करते हुए लगभग 15 लाख रुपये का जेवर और दो लाख रुपया नगद चोरी को अंजाम दिया। इस घटना ने कलवारी पुलिस की नींद उड़ा दी है। गांव में सवाल उठ रहा है कि 40 साल बाद इतना बड़ा चोरी हुआ है। ऐसे में इतने बड़े प्रशासनिक अधिकारी का घर सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोगों का क्या होगा?

        थाना क्षेत्र के गाना गांव निवासी मेघालय राज्य के गवर्नर के सचिव ब्रह्मदेव राम तिवारी के पैतृक घर में पिता फूलचंद तिवारी और भाई वरुणदेव राम तिवारी कमरे में सो रहे थे। शनिवार की सुबह पिता फूलचंद तिवारी शौच करने के लिए कमरे में अटैच शौचालय में जा रहे थे कि जैसे ही वह कमरे का दरवाजा खोलें तो सामान बिखरा हुआ था। बड़ा बाक्स खुला हुआ था। अलमारी का लाकर टूटा हुआ था। जेवरात के खाली डिब्बे कमरे में बिखरे पड़े थे। यह सब देख उनके होश उड़ गए और  उन्होंने अपने लड़के वरुण देव को बुलाया। उन्होंने घर के और कमरे को देखा तो अन्य कमरे में रखा सामान सुरक्षित था लेकिन उनके माता विंध्यवासिनी के कमरे में चोरों ने भीषण चोरी का अंजाम दिया है। फूलचंद राम तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने आंगन में साड़ी के सहारे घर में घुसे थे। और घर में घुसकर  सीड़ी का दरवाजा खोल दिया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में सोने का चैन व हार, चार पीस चूड़ी, सोने की मुहर, दो सिक्के, कान का झाला, अंगूठी, तीन जोड़ी पायल सहित दो लाख नगद गायब है। इसकी जानकारी पहले गायघाट चौकी प्रभारी को दी। इसके बाद सूचना पाकर स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर तिवारी मय टीम पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल किया। 

     वहीं सूचना पर पहुंचे कलवारी क्षेत्राधिकारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा हर एंगल से जांच की जा रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment