24 C
en

Basti News: जिभियांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से कई घर जलकर राख

 कुदरहा।  लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से कई घर जलकर राख हो गया। घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग में कई बकरियां जिंदा जल गई। आग लगने से घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया जिससे आग बुझा रहे लोगों में भगदड़ मच गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। सिलेंडर की सूचना अन्य घरों में होने के कारण लोगों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ी मुश्किल से लोगों ने सिलेंडर को बाहर निकाल कर आग पर काबू पाया। पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल है। 



     गुरुवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे जिभियांव गांव में अली हसन पुत्र असगर अली अपने घर में कपड़े की कटिंग कर रहे थे तभी उनको गर्मी का एहसास हुआ। बाहर निकल कर देखा तो छप्पर जल रहा था जब तक कुछ समझ पाते आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया और अली हसन सहित इसरार अहमद पुत्र अली हसन, निसार अहमद पुत्र अली हसन, कुतबुननिशा पत्नी मोहम्मद रजा, असलम पुत्र मोहम्मद रजा के घर को अपने चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने के लिए कोशिश करने लगे लेकिन तभी असलम के घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया और आग बुझाने वालों में भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर बाकी घरों में रखा गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक अली हसन पुत्र असगर अली का 2 साइकिल चार पंखा, एक सिलाई मशीन, तीन बकरी के बच्चे, लगभग 5 कुंतल गेहूं, लगभग आठ कुंतल चावल, 20000 नगद, जेवर सहित घर का सारा सामान, इसरार अहमद पुत्र अली हसन का दो पंखा, एक साइकिल, एक बेड, चार कुर्सी, चारपाई, गेहूं चावल सहित घर का सारा सामान, निसार अहमद पुत्र अली हसन का 70000 नगद, लगभग डेढ़ लाख का सोना, एक फ्रिज, एक कूलर, तीन पंखा, सिलाई मशीन, एक साइकिल, एक बेड, तीन तख्ता, एक चारपाई, दो बकरी, लगभग 2 कुंतल गेहूं और लगभग दो कुंतल चावल सहित घर का सारा सामान, कुतुबुननिशा पत्नी मोहम्मद रजा का एक डेहरी, एक मोबाइल फोन, सोने की झुमकी, चांदी का पायल, मंगलसूत्र, दो चारपाई, दो पंखा सहित घर का सारा सामान, असलम पुत्र मोहम्मद रजा का कान का झाला, गले का हार, कान का सुई धागा, चांदी का पायल, बच्चे का पायल, सोने की अंगूठी, लगभग 5 कुंतल चावल, लगभग 5 कुंतल गेहूं, एक गैस सिलेंडर, 10000 रुपए नगद, एक बेड, दो चारपाई, दो कुर्सी, दो तख्त, एक पंखा, एक साइकिल सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment