Basti News: नगर में अमर शहीद मेला की तैयारियां पूरी, कल होगा भव्य शुभारंभ
बस्ती: नगर में अमर शहीद मेला की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी वित एवं राजस्व प्रतिपाल सिंह चौहान होंगे। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी बस्ती सदर शत्रुघ्न पाठक रहेंगे। बुधवार को राजकोट परिसर में आयोजित मेले में सुबह 07 बजे 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की दो किलोमीटर दौड़ होगा जिसमें प्रथम 10 धावकों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। नगर पंचायत के सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थी पुरस्कृत किए जाएंगे। 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर लगाया जाएगा। आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। इसके अलावा कवि सम्मेलन सहित विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगी।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक और नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि
कार्यकम को सफल बनाने के लिए टीम गठित कर दी गई है। अमर शहीद मेले की पूर्व संध्या पर आज अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने राजकोट तिराहे पर बने नवनिर्मित अमर बलिदानी स्तम्भ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर त्याग और बलिदान की पुण्य भूमि है। ऐसी पावन धरती की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी तिराहे और चौराहे महापुरुषों के नाम पर सजाए जाएंगे। नगर पंचायत के चतुर्दिक विकास की रफ्तार तेज की जाएगी। श्रीमती राना ने अमर शहीद मेले में सम्मिलित होने के लिए क्षेत्रीय नागरिकों से अपील किया है। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह, सभासद प्रतिनिधि संजय सोनकर, मेजर चंद्र शेखर शुक्ला,राकेश पाण्डेय, देवेश धर द्विवेदी, मोहंती दूबे, डॉ अनिल श्रीवास्तव, माधुरी सिंह, चंद्र मणि मिश्रा सहित सभी सभासद और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment