24 C
en

Basti News: दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

 बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में अभिव्यक्ति 2.0 वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत को सभी ने सराहा।



कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, पूर्व मुख्य सचिव श्रीमत पाण्डेय प्रोफेसर नीरजा सिंह, आईएएस एवं चेयरमैन DDA  उदय प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह, और राज्य मंत्री  महेश शुक्ला जी ने दीप प्रज्वलन कर किया।


विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गणेश वंदना, शांति रस, हेरा फेरी, द्रौपदी एक्ट, मल्हारी, ताइक्वांडो, भगवान है कहां, अभिज्ञान शाकुंतलम, आज है संडे, घुमर, नगड़ा, नुक्कड़ नाटक, साइबर क्राइम, मां की ममता, आरंभ है प्रचंड जैसे कार्यक्रम शामिल थे।


कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि  आलोक रंजन ने बच्चों को पुस्तकों की उपयोगिता के बारे में बताया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर नीरजा सिंह ने भी बच्चों को पुस्तक पढ़ने और लिखने के फायदों के बारे में बताया और उन्हें मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में सीख दी।


कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय प्रबंधक  जेपी सिंह ने सभी मेहमानों का अभिनंदन किया और उन्हें विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह दिया। कार्यक्रम का समापन वाइस प्रिंसिपल गणेश राम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment