24 C
en

Basti News: दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स बस्ती में खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चों को किया गया पुरष्कृत



बस्ती: दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स बस्ती में स्पोर्ट्स डे के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूरो किड्स के बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

    विद्यालय के प्रबंधक अमरमणि पांडेय ने चित्रांश क्लब की संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, चित्रांश क्लब के संरक्षक और समाजसेवी प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार विवेक गुप्ता की उपस्थिति में विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।

 जिसमे विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रत्येक समूह के बच्चों का प्रदर्शन निम्न प्रकार से रहा।

जिसमे प्ले वे जलेबी रेस मे काव्यांश प्रथम, रुद्रांश द्वितीय, सूर्यांश तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही म्यूजिकल चेयर  शिव्या प्रथम सूर्यांश द्वितीय,  रुद्रांश तृतीय, यूरो नर्सरी फ्रॉग रेस दिग्विजय प्रथम , अरसलन द्वितीय , सूर्या तृतीय  स्थान प्राप्त किया, बॉल रेस मे अरसलान प्रथम स्थान, बबली द्वितीय, अथर्व तृतीय स्थान, यूरो जूनियर बैलेंसिंग बॉल मे  शिवांश प्रथम स्थान, कीर्ति द्वितीय, वेदांशी तृतीय स्थान प्राप्त की, 

वही स्पून रेस मे अभिनन्दन प्रथम, मयंक द्वितीय, शिवि तृतीय, यूरो सीनियर स्क्वाट रेस मे युवराज प्रथम, अयांश द्वितीय,  प्रत्यक्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया, कोन बैलेंसिंग बॉल मे ओजस प्रथम, अशद द्वितीय, तेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय अमरमणि पांडेय जी ने कहा कि यह आयोजन हमारे बच्चों को खेलों के माध्यम से सिखने और संगठित होने का अवसर प्रदान करता है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment