24 C
en

Basti News: फिनिक्स पब्लिक स्कूल गांधीनगर बस्ती में ताइक्वांडो के. कलर बेल्ट टेस्ट का हुआ आयोजन



बस्ती: फिनिक्स पब्लिक स्कूल गांधीनगर बस्ती में ताइक्वांडो के. कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जूडो प्रशिक्षक विनीत के द्वारा यह टेस्ट लिया गया। जिसमें वंशिका यादव एवं. संस्कृति सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान अभिजात सात्विक श्रीवास्तव एवं वेदांत यादव ने द्वितीय स्थान तथा नम्र विशनानी गौरी प्रजापति. एवं मोहम्मद नबील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पिछले 1 वर्ष से चल रहा है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में. लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षक विनीत सर के अनुसार आज के परिवेश में आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रत्येक बच्चे को लेना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक डॉ विनायक जायसवाल ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए इसकी और अच्छे से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया. जिससे बच्चे आगे ब्लैक बेल्ट में अपना स्थान बना सके।





Older Posts
Newer Posts

Post a Comment