Basti News: दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस बस्ती में जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बस्ती: दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस बस्ती में सेकंड जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बस्ती जिले से सात विद्यालय के छात्रों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । मुख्य अतिथि अंकुर कुमार वर्मा प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष बस्ती ,विजय पाठक जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी संचालक जिला सहकारी बैंक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स, सीनियर फिजिशियन डॉक्टर पी पी मिश्रा ,टी यस आई बड़ेबन अवधेश तिवारी ,समाजसेवी अमित सिंह, टी यस आई के के पांडे ने सभी विजेताओं को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया । विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय ताइक्वांडो संघ जिसका नेतृत्व दिल्ली ताइक्वांडो संघ की मास्टर रचना चौरसिया कर रही हैं ने सेकंड बस्ती उत्तर प्रदेश जिला आईटीएफ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अधिकारियों की एक टीम भेजी है साबुन भारत, कामत और भूसा, भूमि, विकास सिंह के नेतृत्व में यह टीम ने निम्नलिखित कौशल सदस्य शामिल हैं। अबू बकर ,योगेश बरखा, दिया रायसेन, सचिन ,पृथ्वी भारद्वाज और अर्श यादव यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव आशुतोष सिंह द्वारा आयोजित की जा रही है। मास्टर रचना चौरसिया की टीम इस आयोजन को एक भव्य सफल बनाने के लिए काम करेगी और साथ ही ताइक्वांडो के विभिन्न तत्वों का प्रदर्शन करेगी जिसमें स्प्रिंग टूल्स ब्रेकिंग और आत्मरक्षा शामिल हैं ।जिससे मार्शल आर्ट की तकनीक और सिद्धांतों का एक व्यापक अनुभव प्राप्त हो । इस प्रतियोगिता में उर्मिला एजुकेशन एकेडमी से डायरेक्टर विनय शुक्ला ,अपूर्व त्रिपाठी डिलीवरी आइडियल से डायरेक्ट सुजाता मासी, आरसीसी से प्रिंसिपल विजय चौधरी, सी आई यस से डायरेक्टर मुकेश खंडेलवाल प्रीत खंडेवाल,स्पोर्ट टीचर स्वप्निल सहित अन्य कई स्कूल के प्रबंधक टीचर सहित दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस से वाइस प्रिंसिपल गणेशराम ,डीके त्रिपाठी, वंदना पांडे ,वेद प्रकाश सिंह, भूपेंद्र त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत पांडे ,बबलू , आयशा खान ,आदित्य पांडे ,इंद्र मिश्रा, उपेंद्र पांडे ,शिवेंद्र त्रिपाठी ,अंगद चौरसिया, सबा खान, फिरदौस, शुभा शुक्ला ,पूजा, विश्वकर्मा ,अवनीश पाठक, शालिनी, तिवारी, रिचा ,अंजू, कंचन ,पूनम ,रेनू, सीमा, स्वाति सिंह ,अनिल सिंह सहित सभी टीचर्स उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंह और राहुल ने किया । प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी टीचर्स और बच्चों को बधाई दी।
Post a Comment