Basti News: दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेडिया में 15 दिसम्बर को होगा माइंड मन्त्रा प्रतियोगिता, यहां से प्राप्त करें फॉर्म
बस्ती: जिले के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेडिया में माइंड मन्त्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।माइंड मन्त्रा प्रतियोगिता 15 दिसंबर को पचपेडिया रोड स्थित दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल में आयोजित किया गया है ।जिसमें जिले के किसी भी विद्यालय के छात्र सम्मिलित हो सकते हैं। कक्षा 1 से 8 तक के छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होकर बेहतर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक अमरमणि पांडेय ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के छात्रों में बेहतर विकास करना है।इस तरह के आयोजन से छात्रों में निखार आता है। उन्होंने कहा की जो भी छात्र इसमें प्रतिभाग करना चाहते हैं वह विद्यालय से फार्म प्राप्त कर सकते हैं ।15 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सफल छात्रों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।
Post a Comment