24 C
en

Basti News: 100 दिवसीय सघन टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन

बस्ती:  100 दिवसीय सघन टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत नगर पंचायत गायघाट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिकृष्ण त्रिपाठी व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार तथा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अभियान के प्रचार प्रसार के लिए निक्षय वैन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।



   

          टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत नगर पंचायत गायघाट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 ग्राम पंचायतो की आशा बहुओ, एएनएम , सीएचओ का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत की आशा बहूओ को अपने-अपने ग्राम पंचायत में सघन अभियान चलाकर टीवी जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर टीवी को भारत से खत्म करने का शपथ दिलाया। 

           वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फैज वारिश ने प्रशिक्षण में बताया कि किसी व्यक्ति को लंबे समय से बलगम वाली खांसी आना ,बलगम में खून आना ,बुखार ,सीने में दर्द, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ होना, हाल में हुए शारीरिक बदलाव, वजन में गिरावट ,रात में पसीना आना, पुरानी बीमारी और थकान महसूस होना टीवी के लक्षण हो सकते हैं। क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच पड़ताल कराकर इलाज करवाएं।

           आशा बहूओ ने प्रशिक्षण में बताया कि क्षेत्र में टीवी के लक्षण वाले मरीज मिलने पर जांच पड़ताल के लिए अस्पताल आने से कतराते है और मरीज अपनी बीमारियों को छिपाते हैं। इस पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव व रोजगार सेवक की मदद से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

              इस अवसर पर ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर पवन सिंह, सीमा चौधरी, चांदनी वर्मा, नीतू मौर्य, शिल्पी सिंह, पूजा, शालिनी साहू, नवीन दुबे, संजय शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment