24 C
en

Ballia: लूट की घटना का अनावरण, एक लुटेरा गिरफ्तार



थाना सुखपुरा जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से लूट की सम्पूर्ण रकम 50,000/(पचास हजार) रूपये की बरामद किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
           उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.12.2024 को थाना सुखपुरा जनपद बलिया में प्रार्थी भरत वर्मा पुत्र स्व0 देवसरण वर्मा ग्राम बघेवां पोस्ट करनई थाना सुखपुरा पर, वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना सुखपुरा पर मु0अ0सं0 352/2024 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
      जिसके क्रम में दिनांक 07.12.2024 को उ0नि0 राजेश कुमार वर्मा मय हमराह का0 हृदय, का0 दिनेश चौधरी व म0का0 रंजू यादव के साथ रवानाशुदा  देखभाल क्षेत्र, अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/ गिरफ्तारी, दविश वांछित में भ्रमण पर थे, कि *मु0अ0सं0 352/2024 धारा 304(2) बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त जितेन्द्र गोंड़ पुत्र रमन गोंड निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया* को ग्राम सुखपुरा उसके घर से समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से *लूट की सम्पूर्ण रकम 50,000/ रूपया* बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 304(2) बीएनएस का लोप किया गया एवं धारा 309(4), 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment