Ballia: ओपी राजभर को प्रदेश सरकार और राष्ट्रपति से पीएचडी की उपाधी देने की मांग-सनातन पांडेय,सपा सांसद
ओमप्रकाश राजभर को डॉक्टर ओपी राजभर के नाम से पुकारा जाय,प्रदेश सरकार और राष्ट्रपति से पीएचडी की उपाधी देने की मांग-सनातन पांडेय,सपा सांसद
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
एंकर-सुभासपा अध्यक्ष एवम यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा भगवान हनुमान को राजभर बताए जाने पर बलिया सपा सांसद सनातन पाण्डेय ने तंज कसते हुए प्रदेश सरकार और राष्ट्रपति से ओमप्रकाश राजभर को डॉक्टर ओमप्रकाश राजभर कह कर पुकारा जाए। साथ ही उन्हें पीएचडी की डिग्री दी जाए।पूरे जीवन उन्हने शोध किया है और किसी के शोध पर चैलेंज नही किया जा सकता है।
Post a Comment