Ballia: शहर के गुदरी बाजार में तीन मंजिला मकान में लगी आग, नीचे थी रुई की दुकान
बलिया शहर कोतवाली थाना क्षेत्र गुदरी बाजार में 'जायसवाल बेस्ट कटेंन मर्चेंट' के नाम से संचालित रुई के दुकान में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के प्रयास में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के घरों में हड़कंप मच गया तो वही स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच कर लोगो से धैर्य बनाए रखने की अपील किया। बताया जा रहा है कि आग दुकान के पिछले हिस्से में लगा है दुकान के ऊपर ही दुकान मालिक का परिवार भी रहता है। तीन मंजिला मकान के नीचे दुकान है और ऊपर परिवार रहता है बहरहाल परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाल दिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वही फायर ब्रिगेड की टीम मकान के पिछले हिस्से में आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
Post a Comment