24 C
en

Ballia: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना जारी

बलिया: 12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अतिक्रमण अभियान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया, जिसमें डिप्टी कलेक्टर अभिनेंद्र  अवर अभियन्ता न0पाप0 श्री शशि प्रकाश, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री अहमद नदीम, लिपिक श्री अभिनव कुमार, श्री भारत भूषण, श्री अनिल राम, राहुल मिश्र, संतोष पांडे आदि सम्मिलित थे। 
अभियान मालगोदम तिराहा से एल आई सी रोड पर आदित्य विजन तिराहा तक सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किये गये अस्थाई अवैध अतिक्रमण को अर्थदण्ड लगाते हुए हटवाया गया। पटरी पर खड़े वाहनों का चालान पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया तथा हटवाया गया। पटरी पर लगे ठेला या खोमचा को हटवाया गया। साथ ही यह चेतावनी दी गयी कि अपने निजी भूमि पर ही दुकान लगाकर अपना व्यापार करें। सभी दुकानदारों से अपने समक्ष नो पार्किंग जोन का नोटिस लगाने और वाहनों को सड़क से कम से कम 2 मीटर छोड़कर ही पार्किंग करने के लिए अपील की गई । अपील के अनुपालन में कुछ दुकानदारों द्वारा तत्काल नो पार्किंग जोन का स्टीकर लगाया गया।
अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद, बलिया द्वारा अर्थदण्ड के रूप में 18500 रूपये कुल 9 अतिक्रमणकारियों से वसूली की गई।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment