24 C
en

Ballia: चोरी के मामले में नरही पुलिस को मिली सफलता


थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद चांदी का सिक्का, 03 अदद लाकेट पीली धातु, 01 कान का झुमका पीली धातु व 8000/- रू0 बरामद।

थाना नरही पुलिस टीम के उ0नि0 अजय साहनी मय हमराह का0 निर्भय सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 339/24 धारा 331(4),305(a) BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) BNS थाना  नरही  जनपद बलिया से सम्बन्धित *01 नफर अभियुक्त मुकेश राम पुत्र भगवान उर्फ शिकारी राम सा0 नरही थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष को थाना नरही पुलिस टीम द्वारा आज राजेश्वर मोड़ से आगे दौलतपुर वाले रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1  चांदी का सिक्का, 03 लाकेट पीली धातु , 01 कान का झुमका पीली धातु व 8000/- रू0 नकद बरामद किया है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment