24 C
en

Ballia: बैंकों पर पहुंची पुलिस, जाने किन किन बिंदुओं की जांच


एस.पी. बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान ।

सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्ष द्वारा बैंक चेकिंग व पेट्रोल पम्प चेकिंग अभियान के तहत की गयी चेकिंग ।

सभी थानों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक के साथ-साथ एटीएम एवं ग्राहक सेवा केंद्र तथा पेट्रोल पंप की भी चेकिंग की गयी ।


 पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/तस्करी करने वालों पर कार्यवाही हेतु श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर आज दिनांक 05.12.2024 को बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी थानों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक की चेकिंग की गयी ।

उक्त बैंक चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा बैंक की सुरक्षा करना, जनपद में किसी प्रकार की लूट/छिनैती की घटना न हो, किसी भी व्यक्ति के साथ ए.टी.एम में किसी प्रकार की धोखा धड़ी की घटना न हो, पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की घटना न हो, बैंक के आस पास दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी जिससे मोटर साइकिल/वाहन चोरी की घटनाएं न हो, आदि रहा ।

बलिया पुलिस द्वारा बैंक की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बैंक में जाकर बैंक के अधि0/कर्मचारीगण की उपस्थिति में निम्न बिन्दुओं पर चेक लिस्ट के अनुसार चेकिंग गयी।

1. बैंक का नाम 
2. पता
3. सायरन चेक करने के उपरान्त बज रहा है? 
4. आस-पास के दुकानदार व निवासीगण सायरन की आवाज पहचानते हैं? 
5. सायरन की आवाज सुनकर क्या कदम उठाने हैं, पता है? 
6. बैंक पर सुरक्षा गार्ड हैं? अगर हाँ, तो क्या लाइसेंसी असलहे के साथ सतर्क एवं मौजूद हैं?
7. CCTV का DVR सुरक्षित स्थान पर ताले से बंद है?
8. CCTV कैमरे संतोषजनक (HD) Quality के हैं?
9. DVR का बैक अप 15 दिवस से अधिक है?
10. चैनल गेट पर जंजीर बंधी है? जिससे लोग एक-एक करके आ जा सके।
11. बैंक के बाहर CCTV Coverage है?
12. बैंक के बाहर पर्याप्त पार्किंग स्थल है?
13. बैक के बाहर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर नजर रखी जाती है?
14. क्या Hidden camera अथवा बैंक कर्मियों द्वारा Body worn spy camera का इस्तेमाल किया जाता है?
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment