24 C
en

Ballia: एसपी का ताबड़तोड़ आपरेशन सेफ स्ट्रीट



एस.पी. बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा चलाया गया आपरेशन सेफ स्ट्रीट।

सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक स्थानों/रास्तों/चौराहों पर पैदल गश्त कर, की गयी चेकिंग।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले/संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी आवश्यक कार्यवाही।

रात्रि 19.00 बजे से 24.00 बजे तक चलाया गया अभियान।
एसपी विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर व पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर दिनांक 02.12.2024 को समय 19.00 से 24.00 बजे तक आपरेशन सेफ स्ट्रीट अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी थानों द्वारा चेकिंग की गयी।

उक्त आपरेशन स्ट्रीट अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखना व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अपराध कारित करने एवं मुख्य सड़कों/रास्तों पर आने-जाने वाले महिलाओं व बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करना, अवैध असलहा/वाहनों व अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि रहा।  पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करते हुए संदिग्ध वाहनों की चालान एवं बिना वैध परिपत्र के वाहनों की सीज की कार्यवाही की गयी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 292 बीएनएस की विधिक कार्यवाही की गयी ।
आपरेशन सेफ स्ट्रीट अभियान का परिणाम-

कुल चेकिंग किये गये स्थानों की संख्या-58

कुल चेक किए गये संदिग्ध वाहनों की संख्या- 1134

चालान किए गये वाहनों की संख्या - 215

कुल 292 बीएनएस के विरुद्ध की गयी कार्यवाही- 20

पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति- 2

कुल बरामदगी- 20 ली0 कच्ची शराब
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment