Ballia: पकड़े गए पूर्व मंत्री के गुनहगार, हिरासत में सर तोड़ने वाले
थाना चितबड़ागांव पुलिस द्वारा मूर्ति खंडित करने वाले प्रकरण का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
बलिया: थाना चितबड़ागांव पर वादी द्वारा लिखित सूचना दर्ज करायी गयी कि दिनांक 25/26-12-24 की रात्रि समय करीब 12 से 01 बजे अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा माननीय पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य जननायक स्व0 शारदा नन्द अंचल जी की मूर्ति का सिर तोड़कर खण्डित कर टूटे हुए सिर को गायब कर दिया गया था, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 226/024 धारा 298 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष चितबड़ागाँव श्री प्रशान्त कुमार चौधरी, श्री उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह का0 अविनाश चौधरी व हे0का0 कुर्बान अहमद व हे0का0 सतेन्द्र कुमार के देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वांछित, व रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व अपराधियो पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 226/024 धारा 298 बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 1. विशाल यादव पुत्र राम जी यादव साकिन रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 2. विक्की पुत्र स्व0 सिया राम यादव निवासी रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया को नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मूर्ति का टूटा हुआ अवशेष बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्त मनबढ़ किस्म के व्यक्ति व शराब पीने के आदी है, इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
Post a Comment