24 C
en

Ballia: मीडिया की पड़ताल में जाली नोट देने की बात गलत, मैनेजर ने बताया विरोधियों की साजिश

बलिया: मीडिया के पड़ताल में ऐतिहासिक ददरी मेले में झूला संचालको के द्वारा ग्राह्नको को चेंज के नाम पर जाली नोट देने की बात गलत निकली। दरअसल मेला घूमने गए एक पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि मेले में झूला संचालको के द्वारा चेंज के नाम पर 100,200 और 500 रुपये के जाली नोट दिए जा रहे है वही पीड़ित का बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसकी पड़ताल मीडिया ने की और सच्चाई जानने का प्रयास किया। मीडिया सबसे पहले ददरी मेले में पहुंचा और लगभग आधा दर्ज झूले का टिकट बेचने वाले काउंटर पर पहुंचा और झूले का टिकट खरीद रहे लोगो से टिकट काउंटर से मिले रुपयों की जांच करने को कहा लेकिन किसी भी काउंटर से जाली नोट दिए जाने की पुष्टि सामने नही आई। यही नही चेंज लेने वाले ग्राह्नको से पूछा गया और उन्हें अपना नोट चेक करने को कहा गया लेकिन किसी के पास न तो 100 का, न 200 का और न ही 500 या अन्य नोट जाली मिला। हालांकि इस मामले पर ददरी मेला के कोतवाल को जांच सौंपा गया है। वही इस मामले पर ददरी मेला में अनेक प्रकार के झूला लगाने वाले प्रयागराज संगम इंटरप्राइजेज के मैनेजर ने जाली नोट देने का खंडन करते हुए कहा कि विपक्षियों के द्वारा साजिश कर कम्पनी के खिलाफ गलत अफवाह फैलाया जा रहा है आरोप लगाया कि विपक्षी मेरे कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करवाना चाहते है पिछले 3 दशक से अधिक हो गए इस कम्पनी को, प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में प्रत्येक साल दर्जनों से अधिक मेले में कम्पनी के द्वारा चरखी,झूला और लोगो के मनरोंजन के लिए हम संसाधन लाने का प्रयास करते है बताया यही हमारी जीविका का साधन है इस कंपनी ने सैकड़ो युवाओं को रोजगार दिया लेकिन जिस तरह से हमारे कम्पनी को बदनाम किया जा रहा वो कही से भी सही नही है। मैनेजर ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो मैं पीड़ित के साथ हूँ इसकी जांच कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके वही मैनेजर ने लोगो से अपील किया कि जाली नोट देने की बात साजिश और अफवाह है अगर किसी को शक होता है तो इसकी शिकायत हमसे और मेला पुलिस से तत्काल इसकी सुुुना दे। बाहरहाल मामले में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment