Ballia: स्व राज मंगल यादव जी का कार्य और संघर्ष पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत- अवलेश सिंह राष्ट्रीय सचिव सपा
बलिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने आज फेफना विधानसभा मे समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला अध्यक्ष व पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रहे स्व० राजमंगल यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गाँव बिसुकिया पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सपा के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने स्व० राजमंगल यादव को याद किया और भावविभोर श्रधांजलि अर्पित किया। इस दौरान सपा नेता अवलेश सिंह ने कहा कि स्व० राज मंगल यादव ने पार्टी के लिए बहोत मेहनत और निष्ठा से काम किया। कहा उनका कार्य और संघर्ष पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत है। कहा उनकी कमी को दूर करना मुश्किल है लेकिन उनकी प्रेरणा और दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का काम पार्टी करती रहेगी। उनकी याद पार्टी के कार्यकर्ताओं और समाजवादी विचारधारा को प्रेरित करती रहेगी। हम सभी उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाजवादी आंदोलन को और मजबूत करेंगे।
Post a Comment