बलिया: बलिया के रसड़ा थाना अंतर्गत सुलतानीपुर गांव में गोली चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जमीन का कारोबार करने वाले राजू सिंह को लगभग तीन गोली लगी है। वही इस घटना में श्री स्तय नारायण सिंह भी घायल है। बहरहाल राजू सिंह को मऊ बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है वही सत्यनारायण सिंह का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है जिनके सर में गम्भीर चोट आयी है। सत्यनारायण सिंह की पत्नी सरिता सिंह का आरोप है कि राजू सिंह पुत्र ललन सिंह हमारे जमीन को कब्जा करना चाहते है। आज मेरे जमीन पर बोरिंग हो रहा था जहां मेरे पति मौजूद थे आरोप लगाई की ललन सिंह और उनके तीन बेटो ने मेरे पति पर हमला कर मारा पीटा है और राजू सिंह ने अपने गनर से खुद पर गोली चलवाई है ताकि मेरे पति और बच्चों को फर्जी तरीके से फंसाया जा सके यही नही अपने पति का इलाज करा रही सरिता सिंह ने बताया कि मैंने रसड़ा थाने में पूर्व में तहरीर दिया था कि मेरे जानमाल को खतरा है बावजूद पुलिस ने ने कोई कार्यवाही नही किया न ही मुझे सुरक्षा दिया। बताई पूर्व से जमीनी विवाद है। गोली से घायल राजू सिंह मेरे पाटीदार है। विवादित जमीन में कोर्ट के द्वारा मेरे नाम से डिग्री है बावजूद वो हमारी जमीन को दबंगई के बल पर कब्जा करना चाहते है वही सरिता ने बलिया पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। बरहाल गोली से घायल राजू सिंह का मऊ में इलाज चल रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि इस मामले में कितनी सत्यता है।
Post a Comment