24 C
en

Ballia: खड़ी पिकअप में लगी आग धू-धू कर जल उठी और फिर...


बलिया गाजीपुर मार्ग पर चितबड़ागांव थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर शनिवार की देर रात बलिया की तरफ से गाजीपुर की तरफ जा रही पिकप यूपी 60BT 0554में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसके बाद देखते ही देखते पुरी पिकप धू-धू कर जलनें लग। गाजीपुर के तरफ़ से आ रहे कस्बा निवासी लक्ष्मी कांत सिंह (गोपाल जी) ने तत्काल थानाध्यक्ष को सूचना दिया और बीपी पेट्रोल मानपुर से फायर सिलेंडर मंगाकर ख़ुद आग बुझाने में लग गए। घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया की आग किस कारण लगा जांच के बाद ही पता चलेगा फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment