Ballia: सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा का घेराव करेंगे कांग्रेसी
बलिया: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, बलिया मे जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने जानकारी दी की दिनाँक 18/दिसंबर 2024 को प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय के नेतृत्व में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा का घेराव करेगी जिसमे बलिया से सैकडों कि संख्या में सहभागिता करेगी बिजली कंपनियों के निजीकरण प्रदेश के किसानों कि समस्या प्रदेश में किसानों के समस्या प्रदेश के युवाओं की समस्या प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश की ध्वस्त कानुन व्यवस्था और सरकारी स्कूलों में ठंड शुरू हो गई है और अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को और स्वेटर तक नहीं मिले प्रदेश की लगभग सभी सड़क टूटी हुई है और खस्ताहाल है सबसे अधिक पुल अधूरे पड़े हैं और अभी कुछ दिन पहले बरेली में एक अधूरे पुल से गिरकर तीन युवकों की मौत हो गई और रोज कोई ना कोई बड़ा एक्सीडेंट हो रहा है और सरकार ने सड़क सुरक्षा पर कोई जमीनी कार्य नहीं किया है और इन अनगिनत समस्याओं का योगी सरकार के पास सिर्फ एक ही हल है हिंदू मुसलमान हिंदू मुसलमान और हिंदू मुसलमान बहराइच से लेकर संभल तक मथुरा से लेकर काशी तक रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा छोड़ दिया जाता है जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर और सामाजिक विद्वेष बढे और भोली भाली जनता इसी नफरत की लड़ाई में और 18 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर बलिया से 17 दिसंबर रात्रि में सैकड़ो की संख्या में भाग लेने के लिए लखनऊ के समस्त कांग्रेसजन प्रस्थान करेंगे
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी पूर्व अध्यक्ष वृजेश सिंह गाट, सागर सिंह राहुल, अखिलेश कनौजिया, अरुण श्रीवास्तव, गिरीशकांत गाँधी, अब्बूल फैज मौजूद रहें।
Post a Comment