Ballia: नाव से बिहार में शराब तस्करी, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बलिया: SOG / थाना नरही पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 8 काले बोरे मे कुल 40 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब प्रत्येक पाउच 180 ML कुल 345.60 लीटर (कीमती लगभग 2,50,000/-रू0), सीज शुदा 01 अदद मोटर साईकिल ग्लैमर नम्बर UP60AD3139 207 एवं एक अदद नाव बरामद।
मुखबिर से सूचना मिली की भरौली अंग्रेजी ठेके से विकास नाम का लड़का अपने एक साथी के साथ बाईक से शराब ले जाकर नदी के किनारे इकठ्ठा कर रहा है तथा ये लोग इसको बिहार नाव के साथ पार कराने की फिराक मे है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भरौली मन्दिर घाट के पास से एक *अभियुक्त 1. विकास प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष* को गिरफ्तार कर लिया गया तथा शेष सहअभियुक्त मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 8 काले बोरे मे कुल 40 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब प्रत्येक पाउच 180 ML (प्रत्येक पाउच के बारकोड पर सफेद पेन्ट लगा हुआ है जिससे ज्ञात न हो सके कि शराब किस दुकान से खरीदी गयी है।) कुल 345.60 लीटर, सीज शुदा 01 अदद मोटर साईकिल ग्लैमर नम्बर UP60AD3139 207 एवं 01 अदद नाव बरामद किया गया तथा अभियुक्त 1. विकास प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया व सहअभियुक्तों के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 347/2024 धारा 60/72 EX. ACT व 319(2), 318(2) BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Post a Comment