24 C
en

Ballia: दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान खरौनी गांव में हुए बवाल का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


थाना बांसडीह पुलिस द्वारा दिनांक 12.10.2024 को ग्राम खरौनी में दशहरा मेला के दौरान किये गये विवाद का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के निशादेही पर घटना के समय प्रयुक्त लोहे की पाइप बरामद की गयी है।  

घटना का संक्षिप्त विवरण-
              उल्लेखनीय है कि थाना बांसडीह अन्तर्गत दिनांक 12.10.2024 को ग्राम खरौनी में दशहरा मेला के अवसर पर  रावण दहन का कार्यक्रम था जहाँ पर काफी भीड़ लगी थी  जहाँ पर तीन कमेटी क्रमशः 1. शक्ति बाबा ज्योति दुर्गा पूजा समिति  2. टेका बाबा स्पोर्ट क्लब  3.आदर्श ज्योति क्लब समिति है जहाँ पर तीनों कमेटियों का आपस में सहमति के आधार पर, शक्ति बाबा ज्योति समिति द्वारा रावण दहन से पूर्व रामलीला कार्यक्रम चलाया जा रहा था कि कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर आपस में एक दूसरा पक्ष हाथ में लिये लाठी डण्डा पाइप से  मारपीट करना शुरु कर दिया जिससे मौके पर काफी अफरा- तफरी मच गयी दूर दराज से आये दर्शनार्थियों व मेला घूमने लोगों में काफी भगदड़ का माहौल बन गया तथा मौके पर कई लोग घायल हो गये, मेले में आये दर्शनार्थी भी घायल हो गये और किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भागे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 191(2)/191(3)/190/109/115(2)/131 बीएनएस व धारा 7 सीएलए एक्ट  पंजीकृत हुआ जिसमें मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.अमित सिंह उर्फ चिंटू पुत्र सुदर्शन सिंह सा0 खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 32 वर्ष  2.सुमित सिंह उर्फ अमृत सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह सा0 खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष 3.उपहार सिंह उर्फ पीयूष सिह पुत्र रामेश्वर सिंह उम्र 20 वर्ष सा0 खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया ,4. उमेश तिवारी उर्फ पिन्टू पुत्र लल्लन तिवारी उम्र 34 वर्ष सा0 खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया 5.आशीष तिवारी उर्फ उत्तम तिवारी पुत्र रमेश तिवारी उर्फ भोला तिवारी सा0 खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष को दिनांक 13.10.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त घटना का यह मुख्य आरोपी राजेश कुमार दूबे उर्फ राजू दूबे निवासी रामपुर कला थाना बांसडीह जो कई दिनो से लगातार फरार चल रहा था जिसके विरुद्व दिनांक 22.10.2024 को गैरजमानती वारण्ट एवं दिनांक 02.12.2024 को धारा 84BNSS  की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय से आदेशिका प्राप्त की जा चुकी है।


मुख्य आरोपी राजेश कुमार दूबे उर्फ राजू दूबे निवासी रामपुर कला थाना बांसडीह को राजपुर चट्टी से छोटकी सेरिया जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को हिरासत में लेकर घटना के समय प्रयुक्त लोहे की पाइप हस्व निशादेही पर बरामद की गयी।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 329/24 धारा 191(2)/191(3)/190/109/115(2)/131 बीएनएस व धारा 7 सीएलए एक्ट थाना बांसडीह बलिया 
2. मु0अ0सं0 126/21 धारा 147/148/149/352/435/504  भादवि थाना बांसडीह बलिया 
3. मु0अ0सं0 334/16 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना बांसडीह बलिया 
4. मु0अ0सं0 29/14 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना बांसडीह बलिया
5. मु0अ0सं0 77/14 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा निवारण अधिनियम थाना बांसडीह बलिया
6. मु0अ0सं0 330/12 धारा 284/429 भादवि थाना बांसडीह जनपद बलिया 
7. मु0अ0सं0 140/10 धारा 332/353/427/504/506 भादवि थाना बांसडीह जनपद बलिया
8. मु0अ0सं0 76/01 धारा 308 भादवि थाना बांसडीह बलिया
9. मु0अ0सं0 27ए/2000 धारा 324/323/504/506 भादवि थाना बांसडीह बलिया
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment