24 C
en

Ballia: मैं आज के बाद न तो शराब बनाऊंगा न तो बेचूंगा, थाने पर किया आत्मसमर्पण



बलिया पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियान का दिखा असर 

थाना मनियर पर शराब का वांछित 01 नफर अभियुक्त ने थाने पर आकर किया आत्मसमर्पण

जनपद में चलाये जा रहे विभन्न अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 02.12.2024 को थाना मनियर पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 257/24 धारा 60(1),60(2) EX ACT व 274,275 B.N.S. थाना मनियर से सम्बन्धित अवैध शराब का वांछित *01 अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र जनार्दन राजभर सा0 रानीपुर थाना मनियर जनपद बलिया* द्वारा समय 12.30 बजे आत्मसमर्पण किया गया । अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment